News Room Post

Ravindra Jadeja: ‘मैं अपने खास दोस्त को…..’, जडेजा ने सोशल मीडिया पर संजय मांजरेकर की फोटो शेयर कर उनपर कसा तंज

नई दिल्ली। वैसे तो सोशल मीडिया पर आपने कई फाइट्स देखी होंगी फिर चाहे वो बॉलीवुड सितारे हो, खिलाड़ी या पॉलीटिशियन्स हो, जो अपने पोस्ट के जरिए एक दूसरे पर निशाना साधते हैं। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के बीच अतीत में हुए अनबन से तो आज हर कोई वाकिफ हैं। एक समय था जब मांजरेकर ने जडेजा की आलोचना करते हुए उन्हें पिट्स एंड पीस क्रिकेटर कह दिया था। जिसके बाद जडेजा ने भी मांजरेकर पर तिखी प्रतिक्रिया दी थी। दोनों खिलाड़ी के बीच ये सोशल मीडिया फाइट हमें देखने को मिली थी। हालांकि, हाल के दिनों में जडेजा और मांजरेकर के रिश्तों में सुधार देखने को मिला हैं। और ऐसा कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच दोस्ती नाम के बीज ने उगना शुरु कर दिया हैं। ये सब हम नहीं कह रहे हैं बल्कि जडेजा के हाल के पोस्ट को देख कर लोगों का मानना हैं।


जडेजा का ट्वीट

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और पूर्व क्रिकेटर के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था लेकिन जडेजा के पोस्ट ने सबको हैरानी में डाल दिया। जब जडेजा ने अपने सोशल मीडिया पर मांजरेकर की तस्वीर शेयर कर लिखा कि ”मैं अपने खास दोस्त को स्क्रीन पर देख रहा हूं।” हालांकि, जडेजा ने ये पोस्ट मंजाकिया अंदाज में लिखा था। ऐसा पहली बार नहीं है जब खिलाड़ी ने एक दूसरे के लिए पोस्ट किया हो इससे पहले भी दोनों ने पोस्ट शेयर किए हैं। जडेजा के इस पोस्ट को देख कर लोग ऐसा अनुमान लगा रहें कि इन दोनों के बीच सब कुछ सही हो गया हैं।

मांजरेकर का रिप्लाई

हालांकि, जडेजा के इस पोस्ट पर संजय मांजरेकर ने हस्ते हुए रिप्लाई देकर लिखा- हा हा हा… और आपका ये खास आपको फिर से क्रिकेट के मैदान में देखना चाहता है। आपको बता दें कि संजय मांजरेकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट में कमेंट्री कर रहे हैं। संजय अपने तीखे बोल के लिए जाने जाते हैं। मांजरेकर ने जडेजा से पहले भी और क्रिकेटर्स की आलोचना करते दिखाई दिए हैं।

Exit mobile version