News Room Post

ICC World Cup 2023 Playing 11: आईसीसी ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को दी जगह, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान को किया बेदखल

ICC Worl Cup 2023 Playing 11: ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने साबित कर दिया है कि क्रिेकट की दुनिया में उनका कोई सानी नहीं है। साल 2003 में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हार का स्वाद चखाकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस बीच पुराने प्रदर्शन का हवाला देकर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों के नाम तारीफ के कसीदे पढ़े जा रहे हैं।

नई दिल्ली। उस वक्त करोड़ों भारतीयों का सपना चकनाचूर हो गया, जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसे करारी शिकस्त कहना इसलिए मुनासिब रहेगा, क्योंकि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी थी, लेकिन अफसोस फाइनल में आकर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का मुंह देखना पड़ गया, जिसकी वजह से एक बार फिर से टीम इंडिया विश्व चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम करने में विफल रही।

 

आलम यह था कि कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए। उनकी आंखों से भी आंसू छलक पड़े। उधर, सभी मैचों में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले मोहम्मद सिराज भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके। हालांकि, स्टेडियम में मौजूद खेल जगत के दिग्गजों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर खुद कप्तान रोहित शर्मा से मिलने पहुंचे। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को हौसला ना हारते हुए उनके पुराने प्रदर्शन की तारीफ की, लेकिन इस बात को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता है कि करोड़ों भारतीय के दिलों को तोड़ने का गम टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लंबे समय तक सलाता रहेगा।

बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने साबित कर दिया है कि क्रिकेट की दुनिया में उनका कोई सानी नहीं है। साल 2003 में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हार का स्वाद चखाकर विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस बीच पुराने प्रदर्शन का हवाला देकर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों के नाम तारीफ के कसीदे पढ़े जा रहे हैं।

इस बीच आईसीसी ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है, जिसमें सभी टीमों के खिलाड़ियों को जगह दी गई है। खास बात यह है कि इस प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं, टीम इंडिया के भी 5 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बेदखल कर महज 6 खिलाड़ियों को ही जगह दी गई है, जिमसें विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। उधर, खास बात यह है कि रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 का कप्तान बनाया गया है। वहीं, 12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेलार्ड कोएत्जी को जगह दी गई है। इसके साथ ही आईसीसी ने अपनी प्लेइंग 11 में पाकिस्तान और इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। इस खास वजह से वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा किया गया प्रदर्शन माना जा रहा है। उधऱ, न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल को जगह दी गई है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को भी प्लेइंग 11 में जगह दी गई है।

ICC ने चुनी अपनी वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11

क्विंटन डिकॉक, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, डेरेल मिचेल, केएल राहुल, ग्लेन मैक्सवेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, दिलशान मदुशंका, एडम जाम्पा और मोहम्मद शमी.

Exit mobile version