News Room Post

Hosting Of Champions Trophy 2025 May Change : पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, आईसीसी कर रहा विचार

नई दिल्ली। पाकिस्तान में अगले साल होने वाली क्रिकेट की चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर विवाद गहराने लगा है। दरअसल बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने आईसीसी को भी अपने इस फैसले से अवगत करा दिया है। इसके बाद आईसीसी अब हाइब्रिड मॉडल पर विचार कर रहा है मगर ऐसी खबर है कि पाकिस्तान इस पर राजी नहीं है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अगर पाकिस्तान का यही रवैया रहा तो आईसीसी पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीन सकता है। अगर ऐसा हुआ तो साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का अवसर मिल सकता है।

क्या है हाइब्रिड मॉडल?

हाइब्रिड मॉडल के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में होंगे, सिर्फ भारत के जो मैच हैं वो दुबई में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का आयोजन भी यूएई में होगा। मगर पाकिस्तान इसके लिए राजी नहीं है। ऐसे में आईसीसी अब टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए नई जगह पर विचार कर रहा है।

एशिया कप में भी टीम इंडिया नहीं गई थी पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी के चलते टीम इंडिया पिछले साल 2023 में आयोजित एशिया कप खेलने भी पाकिस्तान नहीं गई थी। इसके बाद एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल पर किया गया था। इसमें पाकिस्तान के साथ श्रीलंका को बतौर सह मेजबानी शामिल किया गया था और भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए थे। भारतीय क्रिकेट टीम साल 2008 के बाद पाकिस्तान नहीं गई है। 2008 के एशिया कप में शामिल होने के लिए ही टीम इंडिया अंतिम बार पाकिस्तान गई थी।

पाकिस्तान से पहले भी छिन चुकी है मेजबानी

साल 2008 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होना था मगर सुरक्षा कारणों के चलते आईसीसी ने पाकिस्तान की मेजबानी को रद्द करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी को पोस्टपोन कर दिया था और साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका में इसका आयोजन किया गया था।

Exit mobile version