नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत अपने नाम कर चुका है। फाइनल के एक दिन बाद अब आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट की अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम का ऐलान किया है। खास बात यह है कि टीम के प्लेंइंग इलेवन में 5 भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी ने शामिल किया है। वहीं एक्स्ट्रा प्लेयर के रूप में भी भारतीय खिलाड़ी अक्षर पटेल को रखा है। आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ चैंपियंस ट्रॉफी टीम में पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के एक भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है। टीम में भारत के अलावा न्यूजीलैंड के 4 और अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ियों को चुना गया है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”in” dir=”ltr”>ICC announces Champions Trophy 2025 Team of the Tournament. <br><br>Rachin Ravindra (New Zealand)<br>Ibrahim Zadran (Afghanistan)<br>Virat Kohli (India)<br>Shreyas Iyer (India)<br>KL Rahul (wk) (India)<br>Glenn Phillips (New Zealand)<br>Azmatullah Omarzai (Afghanistan)<br>Mitchell Santner (c) (New Zealand)… <a href=”https://t.co/m9dXnbzHMV”>pic.twitter.com/m9dXnbzHMV</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1899080078761599208?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 10, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
आईसीसी ने अपनी इस टीम को चुनने में एक और चौंकाने वाला काम किया है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रन की उम्दा पारी खेलने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी ने टीम में शामिल ही नहीं किया है। आईसीसी ने न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर को अपनी टीम का कप्तान चुना है। आईसीसी ने केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया है। वहीं भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, मध्यक्रम के बेहतरीन बैट्समेन श्रेयस अय्यर को टीम में जगह दी है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिन से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी आईसीसी की टीम में जगह मिली है। न्यूजीलैंड के ओपनर रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स और मैट हैनरी को भी आईसीसी टीम में शामिल होने का मौका मिला है। जबकि अफगानिस्तान के खिलाड़ियों इब्राहिम जादरान और अज्मतुल्लाह ओमरजाई को भी टीम में शामिल किया गया है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी बेस्ट टीम :
रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (12वें खिलाड़ी)