News Room Post

Gautam Gambhir on Viral Video: ‘अगर कोई मेरे देश के खिलाफ…’, गौतम गंभीर ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, बताई पूरी सच्चाई

Gautam Gambhir on Viral Video: कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर गंभीर के अभद्र इशारे को लेकर उनकी आलोचना भी शुरू कर दी। वहीं, अब गंभीर ने इस वीडियो पर मीडिया से बातचीत के दौरान चुप्पी तोड़ी और असल सच्चाई से अपने प्रशंसकों को अवगत कराया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है?

नई दिल्ली। श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में भारत-नेपाल के बीच जारी मैच के दौरान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कथित तौर कुछ लोगों के द्वारा कोहल-कोहली कहे जाने पर अभद्र इशारे करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद सोशल मीडिया पर गंभीर को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर गंभीर के अभद्र इशारे को लेकर उनकी आलोचना भी शुरू कर दी। वहीं, अब गंभीर ने इस वीडियो पर मीडिया से बातचीत के दौरान चुप्पी तोड़ी और असल सच्चाई से अपने प्रशंसकों को अवगत कराया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है?

गौतम गंभीर ने वीडियो के बारे में सच्चाई बताते हुए कहा कि, ‘पहली बात तो यह है कि जो सोशल मीडिया में दिखाया जाता है , उसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं होती है, क्योंकि सोशल मीडिया में जो लोग अपनी तरफ से चाहे, दिखा देते हैं। वहीं, जो वीडियो सामने आया है, उसकी सच्चाई यह है कि अगर कोई एंटी इंडिया स्लोगन लगाएगा और अगर आप ये कहेंगे कि हिंदुस्तान मुर्दाबाद और कश्मीर के बारे में बात करेंगे तो बंदा कोई ना कोई तो रिएक्ट करेगा या हंसकर चला जाएगा। गंभीर ने आगे कहा कि वहां कुछ दो-तीन पाकिस्तानी लोग थे, जो देश के बारे में उल्टा बोल रहे थे, जिसे लेकर मेरा यह रिएक्शन था। मेरा अपने देश के बारे में उल्टा सुन नहीं सकता हूं। गंभीर ने कहा कि आप मैच देखने आए हैं, तो अपने देश को सपोर्ट कीजिए। यहां कोई राजनतीक गतिविधि तो नहीं हो रही है, तो आप बेकार की राजनीति क्यों कर रहे हैं। आप अपने देश को सपोर्ट कीजिए।

( SPRTS TAK के सौजन्य से )

वहीं, कहा जा रहा है कि गंभीर ने कथित तौर पर यह अभद्र इशारा कोहली-कोहली कहे जाने पर किया था, जिस पर उन्होंने खुद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि देखिए सोशल मीडिया में जो दिखाया जाता है, वो सच्चाई नहीं होती है। सच्चाई कुछ और होती है, क्योंकि सोशल मीडिया पर सबकुछ नहीं दिखाया जाता है, तो इस तरह से गोतम गंभीर ने पूरे मामले की सच्चाई अपने प्रशंसकों के बीच साझा की है।

Exit mobile version