News Room Post

WTC Final Ind vs Aus: फाइनल में अगर मैच हुआ ड्रॉ या टाई तो कौन होगा चैम्पियन?, जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया में किसे होगा फायदा

WTC Final Ind vs Aus

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए कल का दिन बेहद खास रहने वाला है क्योंकि आगामी 7 जून को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है। इस मुकाबले में जो 2 टीमें आमने-सामने रहेंगी वो ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया है। बात दोनों टीमों की करें तो ऐसा दूसरी बार है जब भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया का ये पहली बार है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतने का रहेगा…

मुकाबले में मौसम बन सकता है परेशानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे इस मुकाबले को लेकर काफी असमंजस की स्थिति है। ऑस्ट्रेलियाई टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच होने जा रहे फाइनल मुकाबले में मौसम परेशान कर सकता है क्योंकि मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है। हालांकि आईसीसी का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहे और इसमें किसी तरह की दिक्कत है ना आए इसके लिए 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है।

अगर मौसम या फिर किसी अन्य कारणों से ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेल नहीं हो पाता है तो 12 जून वाले रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर इसी तरह की समस्या रहेगी या फिर मैच टाई या ड्रॉ रहेगा तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों को विनर घोषित किया जाएगा।


पहले भी फाइनल में उतर चुकी है टीम इंडिया

आपको बता दें इससे पहले टीम इंडिया साल 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उतरी थी। उस दौरान मुकाबले में भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड थी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 8 विकेट से हराया था। वहीं, अब एक दिन बाद 7 जून को होने जा रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में किस टीम को जीत हासिल होती है ये देखना होगा…

Exit mobile version