News Room Post

WTC फाइनल हुआ अगर ड्रॉ, तो भी भारत को होगा नुकसान, जानिए कैसे?

New zealand India Cricket Team

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल बारिश के चलते ड्रॉ की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। बता दें कि इस फाइनल की शुरुआत 18 जून से होनी थी लेकिन बारिश के चलते पहले दिन का खेल हो नहीं सका। ऐसे में साउथेम्प्टन के मौसम ने फाइनल के मजे को बर्बाद कर दिया है। क्रिकेट फैन्स इस फाइनल मैच को लेकर उम्मीद लगाए बैठे थे, उस उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। बता दें कि बारिश के चलते इस टेस्ट मैच चौथा दिन भी पूरी तरह धुल गया। इसके बाद अब यह मैच पूरी तरह से ड्रॉ की तरफ जा रहा है। वैसे अगर ये फाइनल मैच ड्रॉ होता है तो भी भारत के लिए निराशा भरी खबर होगी और वहीं न्यूजीलैंड के लिए खुशखबरी जैसी होगी। हालांकि ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों टीमों को जॉइंट विनर घोषित किया जाएगा।

बता दें कि बारिश के खलल के चलते ड्रॉ की तरफ बढ़ते इस मैच में भारत अगर न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का जॉइंट विनर बन भी जाता है, तो उसको बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि WTC का फाइनल ड्रॉ होने पर भारत के 122 रेटिंग अंक होंगे और वह आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर रहेगा। वहीं, ड्रॉ होने के बाद भी न्यूजीलैंड 123 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बना रहेगा।

वहीं अगर भारतीय टीम इस फाइनल मुकाबले को जीत जाती तो वह 124 रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हो जाती। वहीं, 121 रेटिंग के साथ न्यूजीलैंड टीम दूसरे नंबर पर खिसक जाती। लेकिन अगर न्यूजीलैंड के जीतने पर उसके 126 रेटिंग हो जाते और वो टॉप पर बरकरार रहती।

Exit mobile version