News Room Post

FiFa World Cup 2022: ‘डू और डाई’ की सिच्यूशन में अर्जेंटीना ने मारी बाजी, 2-0 से मैक्सिको को दी शिकस्त

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का 22 वां संस्करण शुरू हो चुका है जो 20 नवंबर से लेकर 18 दिसंबर 2022 तक खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन कतर में हुआ है। फीफा वर्ल्ड कप में बीते रात यानी 26 नवंबर को अर्जेंटीना ने आखिरकार जीत हासिल कर ही ली। इस मुकाबले में उसने मैक्सिको को 2-0 से हराकर अगले राउंड में पहुंचने के लिए अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस मुकाबले में लियोनल मेसी और एंजो फर्नाडेज ने गोल किए, अर्जेंटीना की इस जीत ने ग्रुप-सी में राउंड ऑफ-16 की दौड़ को और दिलचस्प बना दिया।

अर्जेंटीना ने जीत हासिल की

वहीं सउदी अरब से अपना पहला मैच हारने के बाद अर्जेंटीना के लिए यह कई मायनों खास मैच बन गया था। जिसमें अर्जेंटीना के लिए आर या पार वाली लड़ाई बन गई थी। अगर इस राउंड में मेसी की टीम के हाथ हार लगती तो अर्जेंटीना की टीम के लिए राउंड ऑफ-16 के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाते। अगर इस मकाबले में ड्रा भी होता तो वह बाहर ही होती इसलिए अर्जेटीना के लिए ‘डू और डाई’ वाली सिच्यूशेन आ गई थी। हालांकि, उन्होंने जीत हासिल कर इस मुकाबले को अपने नाम कर ही लिया।

64वें मिनट में सफलता लगी हाथ

मैच के शुरुआत में मैक्सिको की टीम अर्जेटीना पर भारी पड़ती दिख रही थी, मैक्सिको ने पहले हॉफ में कुछ अच्छे मौके बनाए लेकिन अर्जेंटीना की टीम दूसरे हॉफ में फार्म में दिखी और मैक्सिको की टीम को चारो खाने चित कर दिया। पहले हॉफ में मैक्सिको ने मौके बनाएं लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी। पहले हॉफ में इनका एक भी गोल नहीं हो पाया और इसके साथ ही मैक्सिको को हार का मुंह देखना पड़ा। अर्जेंटीना की फॉर्वर्ड लाइन लगातार हमले करती रही सेकिन 64वें मिनट में टीम के हाथ सफलता लगी। इस मुकाबले में लियोनल मेसी और एंजलो फर्नेनाडेज ने गोल दाग के अपना कमाल दिखाया।

Exit mobile version