News Room Post

CSK Vs DC: 67वें मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली कैपिटल्स ने को दी करारी शिकस्त, प्लेऑफ में पहुंची धोनी की टीम

csk team

नई दिल्ली। 67वें आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त देकर दिल्ली के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है। पहले से ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी दिल्ली को ये आखिरी बड़ा झटका लगा है। वहीं इस मैच में जीत के साथ ही चेन्नई 16 आईपीएल सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। दिल्ली को छोटी मोटी हार नहीं बल्कि बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। चेन्नई ने दिल्ली की टीम को इस मैच में 77 रनों से हराया है। इतना ही नहीं, एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने लगभग दूसरा स्थान भी प्वाइंट्स टेबल में हासिल कर लिया है, क्योंकि इस स्थान पर रहकर टीम को फाइनल में पहुंचने के दो अवसर प्राप्त होते हैं।

जानकारी एक लिए आपको बता दें कि अंक तालिका में नंबर 2 की पोजीशन पर काबिज चेन्नई की टीम के खाते में अब 17 अंक हो गए हैं। अब सिर्फ लखनऊ ही ऐसी टीम है जो चेन्नई को भी पछाड़ सकती है। इसके लिए लखनऊ को अपना नेट रन रेट बेहतर करना होगा, जिसके लिए उसे अपने अगले मुकाबले में बड़े अंतर से KKR को शिकस्त देनी होगी। आईपीएल 2023 का 68वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है। अगर मैच में एलएसजी को नंबर 2 पर पहुंचने के लिए कम से कम 97 रनों से बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।

बता दें कि लखनऊ की टीम आज दुसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है जिसके चलते उसके पास बड़ा मौका है एक बड़े स्कोर को खड़ा करने का। एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद फिर KKR को जल्दी भी लखनऊ समेटना चाहेगी। इसके साथ ही कोलकाता में बड़े स्कोर बनते हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि क्या केकेआर के खिलाफ लखनऊ की टीम इतने बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सकेगी या नहीं।

Exit mobile version