News Room Post

IND vs AUS 3rd T20: निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया के सामने रखा 187 रनों का लक्ष्य

नई दिल्ली। भारतीय टीम आज राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच है। इससे पहले दोनों ही टीमें 1-1 के साथ सीरीज में बराबरी पर हैं। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के सामने कुल 187 रनों का लक्ष्य रखा। बल्लेबाजी करने आयी ऑस्ट्रेलिया के टीम मैच के 6 ओवर तक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान ओपनर बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने मात्र 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ डाला। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पेवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद करीब 10 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई दी। एरोन फिंच, स्मिथ और मैक्सवेल सस्ते में आउट हो गए।

आस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन टिम डेविड ने बनाए। टिम ने ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी को 186 रनों तक पहुंचाया। इस पारी में उन्होंने 27 गेंदों में 54 रन बनाए। उनके अलावा ओपन बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। अब भारतीय टीम को जीत के लिए कुल 187 रन चाहिए। इस मैच को जीतने के लिए भारत के टॉप बल्लेबाजी क्रम को अपने-अपने स्तर से योगदान देना पड़ेगा।


ऐसी रही भारत की गेंदबाजी

भारतीय टीम की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया। उनके पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज कैमरून ने दो छक्के लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। 6 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। लेकिन फिर स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल में कप्तान एरोन फिंच को आउट कर व भुवी ने कैमरून को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई पारी में ब्रेक लगा दिया। भारत की तरफ से सबस ज्यादा विकेट स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने लिए। उन्होंने 33 रन देकर 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पेवेलियन भेजा।

Exit mobile version