नई दिल्ली। भारत और अफगानिस्तान के बीच आज यानी 11 जनवरी से 3 टी20 मैच की सीरीज का आगाज हो रहा है। जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत का ये आखिरी टी 20 सीरीज होगी। इसलिए यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। दोनों की टीम के बीच ये मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कौन से वो 11 खिलाड़ी हैं जो आपको फैंटसी गेम में करोड़ों रुपए जीता सकते हैं।
#TeamIndia reached Moholi for
1st T20i vs Afghanistan#INDvsAFG #IndianCricket #Afganistan #Ind#NZvPAK #NZvsPAK pic.twitter.com/m20RxIO8R9— Mohd Mainulhuda Khan (@MoinulHuda7) January 11, 2024
ये खिलाड़ी पहले टी20 मैच में आपको बना सकते हैं चैंपियन?
रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल टीम के लिए पारी का आगाज करेंगे। ऐसे में दोनों को अपनी टीम में लेना फायदेमंद हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।
Here are our predicted probable playing XIs for the first T20I between India and Afghanistan in Mohali.
Comment down your playing XIs. pic.twitter.com/uGqegMLA8p
— CricTracker (@Cricketracker) January 11, 2024
इसके अलावा रिंकू सिंह एक हॉट पिक हैं, जिन्होंने अभी तक जितने मैच भी खेले हैं उनमें शानदार बल्लेबाज की है। उन्हें हर कोई अपनी टीम में शामिल करना चाहेगा। अफगानिस्तान टीम से इब्राहिम जादरान,अज़मतुल्लाह उमरज़ई और मोहम्मद नबी भारतीय पिचों पर अच्छा खेल दिखा सकते हैं।
संभावित ड्रीम-11 टीम-
रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, इब्राहिम जादरान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी,अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, शराफुद्दीन अशरफ, फजलहक फारूकी।
तिलक वर्मा- कप्तान
इब्राहिम जादरान- उपकप्तान
कैसी रहेगी मोहाली की पिच ?
मोहाली की पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है। बल्लेबाज इस मैदान पर बैटिंग करना खूब पसंद करते हैं। मोहाली के इस मैदान पर शुरुआत में कुछ मूवमेंट जरूर देखने को मिलेगी। लेकिन बाद में बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। इस मैदान पर कोई भी रन सेफ नहीं हैं ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान गेंदबाजी करना ही पसंद करेंगे।
IND बनाम AFG 1st T20I: मौसम रिपोर्ट
मोहाली में बारिश के आसार ना के बराबर है, लेकिन ठंड खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे में शाम को पड़ने वाली ओस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है।
What do you think about this Cold in Mohali..🥶 #INDvsAFG pic.twitter.com/kdqOBop8si
— Sanju & Dhoni Official Fan Page (@MeenaRamkishan0) January 11, 2024