News Room Post

Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को किया 3 दिन में ‘ढेर’, मिली 8 विकेट से करारी हार

नई दिल्ली। एडिलेड (Adelaide) में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में टीम इंडिया (Team India) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि इस हार के साथ ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 पिछड़ गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ 3 दिनों में ही अपने घुटने टेक दिए। इतना ही नहीं कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने का इतिहास गढ़ दिया। बता दें कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की उबाल लेती गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाजी सिर्फ 36 रन पर पस्त हो गई। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड जो 42 रन का था, वो भी अब टूट चुका है। बता दें कि एडिलेड में हुए टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया।

गौरतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का आसान सा लक्ष्य दिया था। जिसे मेजबान टीम ने महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ कंगारू टीम ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त तो हासिल की। साथ ही पिंक बॉल टेस्ट में उसने अपनी 100 फीसद जीत का रिकॉर्ड भी बरकरार रखा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। ये टेस्ट क्रिकेट में उनका पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड है। ये अवार्ड उन्हें पहली पारी में 73 रन बनाने और मैच मं 7 कैच लपकने के लिए दिया गया। वहीं भारत को अपने दूसरे पिंक बॉल टेस्ट में ही हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम इंडिया का ये विदेशी धरती पर पहला पिंक बॉल टेस्ट भी था।

स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो भारत ने एडिलेड की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 280 रन बनाए और इसके लिए 20 विकेट गंवाए। इन 20 विकेटों में पहले 3 विकेट उसके 188 रन पर गिरे थे जबकि बाकी के 16 विकेट ने मिलकर सिर्फ 92 रन ही जोड़ा। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने टीम इंडिया के जूझने का सिलसिला कुछ ऐसा था कि भारतीय टीम ने अपने आखिरी के 13 विकेट 47 रन पर गंवा दिए।

इस टेस्ट मैच में भारत की टीम अपने दूसरी पारी में बेहद खराब हाल में नजर आई। हालत ये थी कि, भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। रहाणे और पुजारा जैसे धुरंधर खाता भी नहीं खोल पाए। टेस्ट क्रिकेट में 96 साल बाद ऐसा हुआ जब किसी टीम का कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू सका। बता दें कि ये 7वीं बार है जब टीम इंडिया 50 रन से ज्यादा की लीड लेने के बाद टेस्ट मैच गंवाया है। इन 7 में से 4 बार उसे ऑस्ट्रेलिया ने ही हराया है।

Exit mobile version