News Room Post

IND vs AUS WTC Final 2023: क्या आज ICC में अपना सूखा खत्म कर पाएगा भारत, 2013 में जीता था आखिरी खिताब

wtc

नई दिल्ली। आज का दिन हर भारतीय क्रिकेट फैन के लिए एक्साइटमेंट से भरा होने वाला है क्योंकि आज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है, जोकि इंग्लैंड में खेला जाएगा। आज भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया मैदान में निकलेगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और आज मैच को  डिज्नी+हॉटस्टार एप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख पाएंगे।विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का ये फाइनल मैच भारत के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि ये मैच भारत का आईसीसी में सूखा खत्म कर सकता है। वो कैसे आइए जानते हैं।

व्हाइट बॉल के बड़े टूर्नामेंट में अच्छा रहा प्रदर्शन

बीते साल हुए आईसीसी का मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था,जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को करारी शिकस्त दी थी। वैसे भारत बीते काफी सीजन से आईसीसी में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। टीम ने व्हाइट बॉल के बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि वो खिताब जीतने से हर बार चूक जाती है। इस बार फैंस को टीम से काफी उम्मीदें हैं कि वो आईसीसी की ट्रॉफी घर लेकर आएगी।

तीन बार मिली करारी हार

आईसीसी में भारत को तीन बार फाइनल में पहुंचकर हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम ने साल 2013 में आखिरी आईसीसी खिताब अपने नाम किया था, जिसके बाद वो लगातार मैच हारती नजर आई। टीम ने तीन बार फाइनल और चार बार सेमिफाइनल में हार का स्वाद चखा है। आईसीसी में मिलती लगातार हार के बाद ही विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। रोहित के टीम संभालने के बाद फैंस को अब उम्मीदें हैं कि आईसीसी सीरीज में टीम कुछ खास कमाल कर सकती है।

Exit mobile version