News Room Post

IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में हीरो रहे 5 खिलाड़ी आज फिर उतरेंगे मैदान में, जानिए किस तरह दिलवाई जीत

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत दिलवाने में हीरो रहे 5-6 खिलाड़ी आज फिर मैदान में उतरने जा रहे हैं। जिनमें विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के नाम शामिल हैं। उस मैच में रहाणे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया था, तो वहीं इशांत ने एक ही पारी में 7 विकेट झटक लिए थे। कोहली-पुजारा ने भी छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली, जडेजा भी हमेशा की तरह ऑलराउंड भूमिका निभाते दिखाई दिए थे।

इस मैच में भारत ने 295 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें अजिंक्य रहाणे मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखे थे। अजिंक्य ने 154 गेंद पर 103 रन की शानदार पारी खेली थी। तो वहीं पुजारा ने 28 और कोहली ने 25 रन बनाए थे। भारत की कमजोरी कहे जाने वाले लोअर-ऑर्डर ने उस मैच में गजब प्रदर्शन किया।

वैसे तो क्रिकेट मैच में 295 रनों का स्कोर बनाना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन यदि मुकाबला इंग्लैंड से हो और स्विंग गेंदबाजों को मदद मिल रही हो तो यह स्कोर कम भी नहीं कहलाता। पहले मैच के दौरान भुवनेश्वर ने इंग्लैंड को बड़ी लीड लेने से रोक दिया था। जो एक समय 6 विकेट पर 265 रन बना चुका था।

इस मैच में इंग्लैंड की टीम को जीतने के लिए उतने ही रनों का लक्ष्य मिला, जितने टीम ने अपनी पहली पारी के दौरान बनाए थे। लेकिन चौथी पारी में ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता। अगर इशांत शर्मा अपनी लाइन-लेंथ पकड़ लें तो तब तो यह नामुमकिन ही हो जाता है। वहीं इस मैच में इशांत ने 7 विकेट झटककर इंग्लैंड को मात दे दी।

Exit mobile version