News Room Post

Ind vs Eng: बहता रहा खून…फिर भी करते रहे गेंदबाजी, जेम्स एंडरसन के जज्बे को देख फैंस ने किया सलाम

anderson

नई दिल्ली। बीते दिन भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खैला गया। लंदन के द ओवल में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो सही साबित हुआ। इंग्लिश गेंदबाजों ने टीम इंडिया की पहली पारी को 191 रनों पर समेट दिया। इस बीच मैच से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें जेम्स एंडरसन के पैर से खून बहता दिखाई दे रहा है। जेम्स एंडरसन का पैर इस तरह से लहूलुहान दिखाई दे रहा है कि उनका पूरा ट्राउजर ही खून से रंग गया। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से एंडरसन की तारीफ भी शुरू हो गई। गेंदबाजी के दौरान की वायरल हो रही इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस उनके जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि मैच के दौरान दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस पारी में कोई खास कमाल नहीं पाए उन्होंने केवल 1 ही विकेट लिया लेकिन चोट के बाद भी गेंदबाजी करने को लेकर अब वो लोगों के बीच तारीफ का पात्र बन गए हैं।


एंडरसन की इस तस्वीर को देख कई लोग इमोशनल तो वहीं कुछ लोग हैरान भी हैं। बता दें, फिलहाल ये साफ नहीं है कि उन्हें ये चोट आई कब लेकिन एंडरसन ने जिस तरह से चोट के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी उसे देख फैंस एंडरसन के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

पहली पारी में 191 रनों पर सिमटी टीम इंडिया

लीड्स के बाद ओवल टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम का प्रदर्शन लोगों के लिए निराशा जनक था। पूरी टीम महज 191 रनों पर सिमट गई। मैच में जहां शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए तो वहीं कप्तान कोहली ने 50 रनों की पारी खेली। मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए। चेतेश्वर पुजारा और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए। टीम के लिए पुजारा 4 तो रहाणे 14 रन बनाते ही लौट गए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटके, ऑली रॉबिन्सन ने 3 और एंडरसन और क्रेग ओवरटन के खाते में 1-1 विकेट आया।

Exit mobile version