News Room Post

Ahmedabad Test: इंग्लैंड को हराकर टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

India vs England

अहमदाबाद। भारतीय टीम ने मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को शनिवार को एक पारी और 25 रनों से हराने के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बना ली। भारत ने पहली पारी में 160 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड को 135 रन पर ऑलआउट कर दिया। भारत ने इस जीत से चार मैचों की टेस्ट पर 3-1 से कब्जा किया और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली। भारत का इस चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा जो पहले ही खिताबी मुकाबले में जगह बना चुका है।

भारत 72.2 फीसदी अंक के साथ चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड 70 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत के फाइनल में पहुंचने से तीसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया फाइनल में नहीं पहुंच सका। इंग्लैंड को हराने से पहले भारत ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराया था। विश्व चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर इस साल 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा।

Exit mobile version