News Room Post

IND vs ENG: राहुल का शानदार प्रदर्शन मयंक अग्रवाल को पड़ा भारी, बल्लेबाज की वापसी के दरवाजे लगभग बंद

नई दिल्ली। भारत औऱ इंग्लैंड के बीच चल रही 5 टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। यह मैच 25 अगस्त को लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। बता दे कि इस टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड पर 1-0 से बढ़त बनाई हुई है। वहीं मैच की शुरुआत में बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन कर धमदार ओपनिंग की, जिस वजह से उन्होंने बेस्ट फ्रेंड का टेस्ट टीम से पत्ता साफ कर दिया है।

राहुल का शानदार प्रदर्शन

बता दें कि राहुल ने इस सीरीज में अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए राहुल एक शतक और एक अर्धशतक लगाकर 244 रन बना चुके हैं। जिसकी बदौलत राहुल के बेस्ट फ्रेंड मयंक अग्रवाल का पत्ता कट गया है।

टीम इंडिया में मिला था मौका 

कहा जा रहा है कि आने वाले लंबे समय तक राहुल और रोहित की जोड़ी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकती है। वहीं इस सीरीज की शुरुआत होने से पहले किसी को इस तरह की कोई उम्मीद नहीं थी, क्योंकि सीरीज से ठीक पहले शुभमन गिल चोट के कारण पूरे दौरे से बाहर हो गए थे।

बल्लेबाज की वापसी के दरवाजे बंद!

शुभमन गिले के बाद मयंक अग्रवाल का मैच में खेलना लगभग तय था, लेकिन पहले टेस्ट से ठीक पहले प्रैक्टिस के दौरान उन्हे तचोट लग गई। जिस वजह से मयंक को भी मैच से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। ऐसे में केएल राहुल को 2 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। वहीं दोनों मैचों के दौरान केएल राहुल के प्रदर्शन को देकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अब गिल और मयंक के लिए टेस्ट टीम में वापसी के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं।

Exit mobile version