News Room Post

IND vs NED Warm Up Match: बारिश ने तोड़ा क्रिकेट प्रशंसकों का दिल, भारत-नीदरलैंड के बीच दूसरा वार्म अप मैच भी रद्द

IND vs NED Warm Up Match: इससे पहले भी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में होना वाला अभ्यास मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। क्रिकेट फैंस टीम इंडिया को विश्व कप से पहले मैदान में प्रैक्टिस मैच में देखना चाह रही थी। लेकिन बारिश ने एक नहीं दो बार अरमानों पर पानी फेर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया विश्व कप से पहले अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का आगाज होने में अब चंद समय शेष रह गए है। 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा। बता दें कि इस बार भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। टीम इंडिया इस बार विश्व कप की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है। वहीं विश्व कप से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच भी खेल रही है। आज भारत और नीदरलैंड्स के बीच वार्म अप मैच खेला जाना था। लेकिन बारिश ने इस वार्म अप मैच में विलेन का किरदार निभाया है। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया और बिना गेंद फेंके मैच को रद्द कर दिया गया। इसके साथ भारत का दूसरा अभ्यास मैच भी नहीं हो पाया है। भारत और नीदरलैंड्स के बीच ये प्रैक्टिस मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाना था। फैंस के हाथ फिर से निराशा लगी है।

इससे पहले भी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में होना वाला अभ्यास मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। क्रिकेट फैंस टीम इंडिया को विश्व कप से पहले मैदान में प्रैक्टिस मैच में देखना चाह रही थी। लेकिन बारिश ने एक नहीं दो बार अरमानों पर पानी फेर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया विश्व कप से पहले अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है।

विश्व कप में इन टीमों से भिड़ेगी भारत..

इसके साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अब सीधा चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करने उतरेगी। भारत का पहला मुकाबला कंगारुओं के साथ 8 अक्टूबर को होगा। इसके बाद टीम का अलग मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ है।

इसके बाद भारत का तीसरा मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगी। 14 अक्टूबर को यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के साथ होना है। ये सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे।

Exit mobile version