News Room Post

IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड ने लंच ब्रेक तक एक विकेट गंवाकर बनाए 79 रन

नई दिल्ली। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सोमवार को खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड की टीम ने 35 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 79 रन बनाए हैं। बता दें कि टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम की दूसरी इनिंग को सात विकेट लेकर 234 रन पर रोक दिया था। न्यूजीलैंड टीम की ओर से टिम साउदी और जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए। इसके बाद, दूसरी पारी की शुरूआत करने आई न्यूजीलैंड टीम का स्कोर चौथे दिन तक एक विकेट पर चार रन पर था। अब न्यूजीलैंड टीम को जीत के लिए 205 रन चाहिए।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत पहली इनिंग: 111.1 ओवर में 345/10 (श्रेयस अय्यर 105, शुभमन गिल 52, रवींद्र जडेजा 50; टिम साउदी 5/69, काइल जैमीसन 3/85)।

न्यूजीलैंड पहली इनिंग : 142.3 ओवर में 296/10, टॉम लैथम 82, विल यंग 89 पर नाबाद; अक्षर पटेल 5/62, अश्विन 3/82)।

भारत दूसरी इनिंग : 81 ओवर में 234/7 (रविचंद्रन अश्विन 20 नाबाद, श्रेयस अय्यर 18 नाबाद ; टिम साउदी 3/75, काइल जैमीसन 3/40)। न्यूजीलैंड दूसरी इनिंग : 35 ओवर में 79/1 (टॉम लैथम 35, विलियम सोमरविले 36; अश्विन 1/19)।

Exit mobile version