News Room Post

Ind vs Pak: T-20 वर्ल्ड कप में इस दिन आमने-सामने होगी भारत-पाकिस्तान की टीम

Virat-Kohli-Pakistan-Twitter-1

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, इस साल टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच कांटे की टक्कर होनी है। हालांकि, ये मुकाबला कब देखने को मिलेगा इसकी तारीख साफ नहीं थी लेकिन अब माना जा रहा है दोनों टीमें 24 अक्टूबर को आमने-सामने मैदान में देखी जा सकती है। इस दिन रविवार है, ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच लंबे समय के बाद आईसीसी इवेंट में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। बता दें, अभी तक आईसीसी (ICC) की तरफ से वर्ल्ड कप को लेकर पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है लेकिन लंबे समय के बाद होने जा रहे भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला देखने को पक्का मिलेगा।

वर्ल्ड कप के लिए ये हैं ग्रुप्स

बीते महीने ICC की तरफ से वर्ल्ड कप के ग्रुप्स का ऐलान कर दिया गया था। भारत और पाकिस्तान की दोनों ही टीमें ग्रुप 2 का हिस्सा हैं। यहां बता दें कि इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 ग्रुप में भारत जहां ग्रुप 2 का हिस्सा है तो वहीं इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान भी हैं। इसके साथ ही क्वालिफायर ग्रुप को पार कर आने वाली दो टीमें भी इनका हिस्सा बनेंगी।

यूएई और ओमान में खेला जा रहा टी-20 वर्ल्ड कप

टी-20 वर्ल्ड कप इस साल का यूएई और ओमान में खेला जा रहा है। हालांकि इससे पहले ये वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईसीसी ने वेन्यू को बदल दिया।

Exit mobile version