नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप 2023 के 12वें मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत हासिल की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट पराजित कर दिया। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया। वहीं टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत को काफी अच्छी रही है। लेकिन बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे। एक के बाद एक बैट्समैन पवेलियन की तरफ चलते बने। पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रनों पर आउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। भारत ने 30.3 ओवर में ही 3 विकेट पर 192 आसानी से बना लिए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने विश्व कप में जीत की हैट्रिक भी लगाई। वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली।
हिटमैन ने 63 गेंदों में 86 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 6 छक्के और 6 चौके की मदद से बनाए। वहीं इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हार्दिक एंकर बनकर कप्तान से बातचीत कर रहे है। इस दौरान हार्दिक उनसे पूछा कि आखिर अंपायर मराइस इरासमस को अपने डोले क्यों दिखाए थे। भारतीय कप्तान ने रोहित ने कहा, वो मुझसे पूछ रहे थे इतना लंबा छक्का कैसे मारते हो। तुम्हारे बैट में कुछ फिट है। मैंने कहा पावर है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma – A complete entertainer on & off the field. pic.twitter.com/KiutSCWmFY
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2023
बता दें कि मैच के दौरान रोहित शर्मा ने हारिस रऊफ की गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा था तभी अंपायर मराइस उनके पास आते है और वो उन्हें अपने डोले दिखाते है। वहीं विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे है। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन ठोके थे। अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के जड़े थे। इस मैच में कप्तान ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए थे। रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने।
The stars were out to shine 🌟#CWC23 | #INDvPAK pic.twitter.com/y9UHd5m6ns
— ICC (@ICC) October 15, 2023
विश्व कप में टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम की भिड़ंत 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगी।