नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा तूफान मचाया कि हर कोई हैरान रह गया। सिराज ने अपने 9 ओवर के पहले स्पैल में सिर्फ 15 रन खर्च करते हुए और 6 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। इस दमदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया अब केपटाउन टेस्ट में काफी आगे चल रही है। गौर करने वाली बात ये है कि केप टाउन टेस्ट की पहली पारी के दौरान, सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया, जिनमें एडेन मार्कराम (2), डीन एल्गर (4), मार्को जानसेन (0), टेम्बा बावुमा (2), डेविड बेडिंघम (12), काइल वेरिन (15) शामिल थे। सोशल मीडिया पर मिया मैजिक सिराज के इस प्रदर्शन को देखकर मीम्स की बाढ़ आ गई है..
Siraj fire? Siraj fifer? Same thing. 🔥pic.twitter.com/msicIFJ8Wt
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 3, 2024
क्रिकेट प्रशंसक मोहम्मद सिराज के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर मजेदार मीम्स बना रहे हैं। एक क्रिकेट प्रेमी ने तो मजाकिया अंदाज में यहां तक कह दिया कि सिराज दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका की तरह ट्रीट कर रहे हैं। यह मजाक पिछले साल के मैच से जुड़ा हुआ है जब मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। आइए देखें ऐसे ही कुछ मजेदार मीम्स..
लगता है श्रीलंका समझा है अफ्रीका को..
Post by @viratkohli.iinspirationView on Threads
Post by @pure_soul_of_hellView on Threads
‘मोहम्मद सिराज यू ब्यूटी..’ ऐसे मजेदार तरीके से यूजर्स ने की सिराज की तारीफ..
फ़िल्मी अंदाज में यूजर्स ने लिए मीम्स के जरिए मजे
चल गया मिया मैजिक.. कर दिया कमाल.. फैंस बेहद खुश
हां भाई सवाल तो ठीक है… फाइनल में थोडा निराश तो हुए थे हम..