News Room Post

Ind vs SL: जब मैदान में हार्दिक पांड्या गाने लगे श्रीलंका का राष्ट्रगान, वायरल हो रहा Video

sri-lanka-national-anthem hardik pandyaq

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका में टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। शिखर धवन की इस टीम ने रविवार को सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से मात दी थी। श्रीलंका को मात देने के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि मैच शुरू होने से पहले ही टीम डंडिया चर्चा में रही जिसका कारण हार्दिक पांड्या थे।

दरअसल, मैच शुरू होने से पहले जब राष्ट्रगान गाया जा रहा था तब कैमरे की निगाहें हार्दिक पांड्या पर टिकीं रही। वजह ये थी कि हार्दिक इस दौरान श्रीलंका का राष्ट्रगान गाते दिखाई दे रहे थे। हार्दिक अपने इस काम को लेकर अब चर्चा का विषय बने हुए हैं साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है।

बात मैच की करें तो टॉस जीतकर श्रीलंका ने भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। जिसके बाद मैदान में उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर 5 विकेट खोकर 164 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। सूर्यकुमार के साथ ही मैच में कप्तान शिखर धवन ने भी 46 रनों की पारी खेली।

वहीं जब भारतीय खिलाड़ियों द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया। 23 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद से ही श्रीलंकाई टीम कमजोर होने लगी। एक के बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने लंबे समय बाद फिर अपनी स्विंग का कमाल दिखाया और सबसे सफल गेंदबाज भी साबित हुए। भुवनेश्वर ने मजह 22 रन देकर चार विकेट झटके और भारतीय टीम की जीत में अपना नाम दर्ज कराया। इस दौरान दीपक चाहर ने भी अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

Exit mobile version