News Room Post

India vs Australia, 3rd Test Day: कंगारुओं के आगे पस्त हुई इंडिया, पहली पारी में 109 रन पर ढेर, 3 दिन में खत्म हो जाएगा खेल?

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन रोहित शर्मा का पहले बैटिंग करने का निर्णय गलत साबित हुआ है। दरअसल बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। कंगारू टीम के बॉलर के आगे भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते हुए दिखे। टीम इंडिया 33.2 ओवर में महज 109 रन पर ढेर हो गई। सभी भारतीय बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। भारत की तरफ सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से मैथ्यू कुहनेमैन ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। कुहनेमैन ने 16 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने आधी भारतीय खिलाड़ी को पवेलियन की राह दिखाई।

क्या इंदौर टेस्ट भी 3 दिन में हो जाएगा खत्म?

टीम इंडिया के स्कोर पर एक  नजर डाले। लेकिन उससे पहले क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल उठाने लगा है कि क्या इंदौर टेस्ट भी पांच दिन तक नहीं चलेगा? क्या तीसरा टेस्ट मैच दिल्ली और नागपुर की तर्ज पर 3 दिन के अंदर ही खत्म हो जाएगा? क्योंकि जिस तरह से टीम इंडिया की पहली पारी महज 109 रन पर सिमट गई है। उसके बाद से कयास लगाए जा रहे है कि ये टेस्ट मैच भी 3 दिन के भीतर समाप्त हो जाएगा।  ज्ञात हो कि नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में पिच को लेकर विवाद भी हुआ था।

बता दें कि नागपुर और दिल्ली टेस्ट भारत ने अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया को दोनों मैच में टीम इंडिया बुरी तरह से शिकस्त दी थी। भारत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई हुई है। बरहाल इंदौर टेस्ट की बात करें तो, भारत का कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया। कप्तान रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (21) दोनों कुहनेमैन के हाथों आउट हुए। इसके अलावा सुरेश अय्यर (0), अश्विन (3) और उमेश यादव (17) को भी कुहनेमैन ने अपना शिकार बनाया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बॉलिंग की बात करें तो, मैथ्यू कुहनेमैन ने सबसे अधिक पांच भारतीय बल्लेबाज को आउट किया। इसके अलावा नाथन लियोन ने 35 रन देकर 3 विकेट और टोड मर्फी ने 23 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया।

Exit mobile version