News Room Post

India Tour NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-कोहली को आराम, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Team India

नई दिल्ली। टी-20 विश्वकप के बीच न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सोमवार को बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टी20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी। जहां वो कीवी टीम के खिलाफ 3 टी 20 मैच और 3 एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी। लेकिन न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में कई सीनियर खिलाड़ी को आराम दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे पर रेस्ट दिया गया है। एक तरफ जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाए गए है। वहीं एकदिवसीय मैच में भारत की कमान शिखर धवन के हाथों पर सौंपी गई है। इसके अलावा टी20 और वनडे टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक और शाहबाज अहमद को मौका दिया गया है।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्या कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन,वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मालिक।

एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम:

शिखर धवन ( कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्या कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चहर, कुलदीप सेन, उमरान मालिक।

न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा- 

इसके अलावा बीसीसीआई ने बांग्लादेश के दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। बांग्लादेश दौरे में कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे। जबकि हार्दिक को इस सीरीज में आराम दे दिया गया है। साल के अंत यानि दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

Exit mobile version