News Room Post

Ind vs Eng: नए इंडिया का कमाल, आजादी की 75वीं सालगीरह का मजा हुआ दोगुना, जब विराट की सेना ने लॉर्ड्स के मैदान पर दर्ज की ‘विराट जीत’

eng vs ind

नई दिल्ली। लॉर्ड्स के मैदान पर सोमवार को मेजबान इंग्लैंड और भारत (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 151 रन की शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में इंडिया ने दूसरी पारी में शमी और रहाणे की अर्धशतकीय पारी के दम पर 8 विकेट पर 298 रन बनाए। जिसके बाद इंडिया ने 151 रन से जीत हासिल कर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

दूसरे मुकाबले में भारत ने पहली पारी में केएल राहुल की शतकीय पारी से 364 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने अपने कप्तान जो रूट की नाबाद 180 रन की पारी के दम पर 391 रन बनाए। इसके बाद भारत ने रहाणे के 61 रन और शमी के 56 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड पर 271 रन की बढ़त हासिल की। शमी ने 70 गेंदों का सामना करते हुए टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी बार अर्धशतकीय पारी खेली।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत को पहली सफलता बुमराह ने दिलाई। उन्होंने रोरी बर्न्स को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया, जो भारत के लिए मजबूती साबित हुई। वहीं, भारत को दूसरी सफलता शमी ने दिलाई, उन्होंने सिब्ली को शून्य पर आउट कर दिया।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम-

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह,इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम-

जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, हसीब हमीद, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, जानी बेयरस्टो, ओली रोबिन्सन, सैम कुर्रन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।

Exit mobile version