News Room Post

Ind vs Eng Test : भारत ने 157 रनों से दी इंग्लैंड को मात, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त, PM मोदी ने दी दिलचस्प तरीके से बधाई

Virat Kohali and indian team modi

नई दिल्ली। भारत ने अपने गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर यहां द ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को इंग्लैंड को 157 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 290 रन पर ऑल आउट हुई थी और उसे 99 रनों बढ़त मिली थी। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए और इंग्लैंड को 368 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन मेजबान टीम 210 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और उसे 157 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की ओर से हसीब हमीद ने 193 गेंदों पर छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 63 रन और रोरी बर्न्‍स ने 50 रनों का योगदान दिया। भारत की और से उमेश यादव ने तीन जबकि जस्प्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

इंग्लैंड की पारी में हामीद और बर्न्‍स के अलावा डेविड मलान (5), कप्तान जोए रूट (36), ओली पोप (2), जॉनी बेयरस्टो (0) मोइन अली (0) क्रीस वोक्स (18) क्रैग ओवरटोन (10) जेम्स एंडरसन (2) बनाए जबकि ओली रॉबिंसन 10 रन बना कर नाबाद रहें। दोनो टीमों के बीच सीरीज का अंतिम और पांचवा टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

वहीं भारत की इस जीत को देश में वैक्सीनेशन अभियान को लेकर बन रहे रिकॉर्ड से जोड़ते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि, आज का दिन टीकाकरण के मोर्चे पर(फिर से) और क्रिकेट पिच पर बेहद शानदार रहा। हमेशा की तरह #TeamIndia की जीत हुई!

टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पांचवे दिन मेजबान टीम के बल्लेबाज ओली पोप को आउट कर टेस्ट क्रि केट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। पोप का विकेट लेते ही बुमराह ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 25 टेस्ट में 100 विकेट अपने नाम किए थे जबकि बुमराह ने यहा कारनामा महज 24 टेस्ट में ही कर दिया। इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व गेंदबाज इरफान पठान हैं जिन्होंने 28 टेस्ट में 100 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी (29), जावागल श्रीनाथ (30)और इशांत शर्मा (33) इस सूची में चौथे, पांचवे तथा छठे स्थान पर हैं।

Exit mobile version