News Room Post

ICC Rankings: भारत ने पाकिस्तान के दी ICC की नई रेटिंग लिस्ट में दी मात, वनडे और टी-20 दोनों में है आगे

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के लिहाज से एक खुश करने वाली और पाकिस्तान के लिए परेशानी वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, आईसीसी ने वनडे रैंकिंग की नई लिस्ट जारी की है और इस लिस्ट में भारत-पाकिस्तान से आगे भी दिख रहा है। एशिया कप से पहले भारत ने जिम्बाब्वे के साथ तीम मैचों की वनडे सीरीज खेली और इसमें भारतीय टीम ने अपनी सभी मैच जीते। अगर पाकिस्तान की बात करें तो उसने भी नीदरलैंड के साथ खेले गए सभी मैच को जीता। इसके बाद भी उसे फायदा मिलते हुए नहीं दिखाई दे रहा है।

ये है वनडे में आईसीसी की नई लिस्ट

आईसीसी की ओर से जारी की गई लिस्ट में न्यूजीलैंड 124 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 119 रेटिंग के साथ इंग्लैंड की टीम है। इन दोनों टीम्स के बाद तीसरे नंबर पर भारतीय टीम है। टीम इंडिया के 111 रेटिंग अंक हैं। वहीं, चौथे स्थान पर 107 अंकों के साथ पाकिस्तान की टीम है।


टी-20 रैंकिंग 

वनडे के अलावा टी-20 रैंकिग में भारतीय टीम ने शानदार स्तिथि पर है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में 270 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है। भारतीय टीम के बाद 262 अंकों के साथ 262 अंकों के साथ इंग्लैंड है। तीसरे स्थान पर पड़ोसी देश पाकिस्तान है, उसके खाते में 261 अंक है। इसके बाद

Exit mobile version