News Room Post

India Beats Singapore In Hockey: एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम ने जीता लगातार दूसरा मैच, सिंगापुर को 16-1 गोल से रौंदा

india hockey

होंगझोऊ। चीन के होंगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स में भारतीय पुरुषों की हॉकी टीम ने अपने दूसरे मैच में सिंगापुर को 1 के मुकाबले 16 गोल से रौंद दिया। हाफ टाइम तक भारतीय हॉकी टीम 6-0 से बढ़त बनाए हुए थी। भारत ने इस मैच के शुरू होने से ही सिंगापुर पर बढ़त बनाए रखी। पहले क्वॉर्टर में ही भारतीय हॉकी टीम ने 1 गोल दाग दिया था। जिसके बाद कैप्टन हरमनप्रीत सिंह के 4 गोल और मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से सिंगापुर को एशियन गेम्स में भारत ने पटकनी दे दी। इससे पहले भारतीय टीम ने सोमवार को उजबेकिस्तान को भी 16 गोल से रौंदा था। जूडो में भारत के लिए अच्छी खबर है। भारत की तूलिका मान 78 किलोग्राम वर्ग के राउंड ऑफ 16 में जीतकर क्वॉर्टर फाइनल स्टेज में पहुंच गई हैं। तूलिका से भारत को मेडल की बड़ी उम्मीद है।

उधर, भारत के लिए तलवारबाजी स्पर्धा में भी अच्छी खबर है। भारत की भवानी देवी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए उजबेकिस्तान की जैनब को हराकर सभी पूल गेम जीत लिए। उजबेकिस्तान की जैनब मौजूदा सीनियर एशियन चैंपियन हैं। इस वजह से भवानी देवी की जीत काफी अहम है। भवानी देवी इसके साथ ही एशियन गेम्स में राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं। यहां से आगे बढ़कर वो फाइनल तक पहुंच सकती हैं। तलवारबाजी में अपने उम्दा मूव्स की वजह से चर्चित खिलाड़ी भवानी देवी से भारत को एशियन गेम्स मेडल की काफी उम्मीद है।

भारत ने अब तक होंगझोऊ एशियन गेम्स में 2 गोल्ड समेत 11 पदक जीते हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने रोविंग स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाकर मेडल हासिल किए। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल भारत को दिलाया। पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट की स्पर्धा है और भारत ने इसमें भी बाजी मारी है। इसके अलावा दूसरा गोल्ड शूटिंग में भारत ने हासिल किया। जबकि, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी शूटिंग और रोविंग के खिलाड़ियों ने भारत को दिलाया। भारत ने इस एशियन गेम्स में अब तक का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल भेजा है।

Exit mobile version