News Room Post

IND vs ENG T20 Live Streaming: भारत-इंग्लैंड का फाइनल मुकाबला होगा रोमांचक, जानें कब, कैसे और कहां पर देखे मैच

rohit sharma and jo root

नई दिल्ली। 10 जुलाई रविवार को इंग्लैंड और भारत (India Vs England) के बीच 3 टी-20 मैचों का फाइनल मैच खेला जाना है। पहले और दूसरे मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) जीत दर्ज कर सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। फिलहाल इस मैच को भारतीय टीम जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में क्रिकेट प्रशंसक इस मैच को देखने के लिए काफी उत्तसाहित हैं। तो चलिए अब आपको आज के मैच का पूरा लेखा-जोखा बताते हैं।

मैच कहां होगा? 

भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का फाइनल मैच टेंट ब्रिज, नार्टिंघम में खेला जाएगा।

कब से शुरु होगा? 

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 10 जुलाई रविवार को होगा और रात 07 बजे से मैच शुरू होगा।

कहां होगा प्रसारण?  

दोनों देशों के बीच फाइनल मुकाबले का प्रसारण Sony Six और Sony Ten 3 पर होगा। इसके अलावा यदि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv App पर भी देख सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक/दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, हर्षल पलेट/उमरान मलिक, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

जोस बटलर, जेसन रॉय, फिलिप साल्ट, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, क्रिस जार्डन, डेविड विली, रीस टॉपले

Exit mobile version