News Room Post

Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए भारत को मिला लक्ष्मण का साथ, 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होना है महामुकाबला

नई दिल्ली। भारत क्रिकेट टीम के हेड कोट राहुल द्रविड़ को कोरोना होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण को एशिया कप के लिए टीम का कोच नियुक्त किया गया है। बता दें कि इससे पहले राहुल द्रविड़ को कोरोना होने की पुष्ठी हुई थी, लेकिन बीसीसीआई की तरफ से इसको लेकर कुछ साफ नहीं किया जा रहा था। हांलाकि अब साफ हो चुका है कि एशिया कप के दौरान वीवीएस लक्ष्मण ही हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। इस महीने की 27 तारीख से एशिया कप की शुरुआत होने वाली है। इसके ठीक एक दिन पहले भारत का महामुकाबला अपने चिर-प्रदिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होने वाला है।

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा खत्म हो गया है। इस दौरे भारत के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचो की वनडे सीरीज में मेजबान जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया। इसके बाद अब भारतीय टीम को यूएई में एशिया कप खेलाना है। एशिया कप से पहले ही भारत को जसप्रीत बुमराह के रूप में झटका लगा ही था। इसके बाद राहुल द्रविड़ को लेकर भी भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा था। तब से ही आशंकाओं का दौर था कि वीवीएस लक्ष्मण ही एशिया कप के दौरान टीम में कोच के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है और ठीक ऐसा हुआ।

Exit mobile version