नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दूसरी पारी में भी भारत की लचर शुरुआत देखने को मिली। खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी पहली पारी की लीड है। भारत ऑस्ट्रेलिया से अभी 29 रन से पीछे है। टीम इंडिया को यह मैच ड्रा कराने या जीतने के लिए तीसरे दिन टिककर बल्लेबाजी करनी होगी।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>That's Stumps on Day 2<a href=”https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#TeamIndia</a> trail by 29 runs with Rishabh Pant and Nitish Kumar Reddy in the middle<br><br>Updates ▶️ <a href=”https://t.co/upjirQCmiV”>https://t.co/upjirQCmiV</a><a href=”https://twitter.com/hashtag/AUSvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#AUSvIND</a> <a href=”https://t.co/ydzKw0TvkN”>pic.twitter.com/ydzKw0TvkN</a></p>— BCCI (@BCCI) <a href=”https://twitter.com/BCCI/status/1865362655365738523?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 7, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश कुमार रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की मगर राहुल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 11 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। शुभमन गिल 28 रन बनाकर पवैलियन वापस लौट गए। यशस्वी जायसवाल ने 24 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को निराश करते हुए मात्र 6 रन बनाए और क्लीन बोल्ड हो गए।
पहली पारी में भारत की टीम 180 रन पर ऑल आउट को गई थी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 337 रन बनाए। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के पास 157 रन की लीड हो गई। दूसरी पारी में खेलने उतरी टीम इंडिया अभी के पांच विकेट गिर चुके हैं और अभी भी ऑस्ट्रेलिया 29 रन आगे है। पिंक बॉल टेस्ट के दूसने दिन आज ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों में 140 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, हालांकि शुरू में उनको दो जीवन दान भी मिले थे। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट हासिल किए।