News Room Post

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से चखाया हार का स्वाद, दर्ज की शानदार जीत

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हॉकी में किए गए कमाल की जमकर तारीफ हो रही है। खासकर जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम को हार का स्वाद चखाया है, उसके बाद से चौतरफा गजब का उत्साहित माहौल देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली। एशियन गेम्स में भारत का रुतबा लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने वैश्विक मंच पर यह साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं। घुड़सवारी में भारत ने पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं। जिसकी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर तारीफ भी की थी। काबिलेगौर है कि 41 साल बाद भारत ने घुड़सवारी में पदक अपने नाम किया था। इस बीच एशियन गेम्स से भारत के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। आइए, आगे कि रिपोर्ट हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, खबर है कि 19वें एशियन गेम्स में भारत ने हॉकी में पाकिस्तान को 10-2 से हराकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है। बता दें कि भारत की ओर से मोर्चा संभालते हुए हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 4 गोल दागे थे, जबकि वरूण कुमार ने चार गोल दागे थे। वहीं, मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय, सुमित और शमसेर सिंह ने भी एक-एक गोल दागे हैं। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से मोर्चा संभालते हुए एमएस खान और अब्दुल वहीद राणा ने गोल दागे थे, लेकिन अफसोस उनका यह कमाल पाकिस्तान को जीत की राह पर नहीं ले जा सका।

उधर, एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हॉकी में किए गए कमाल की जमकर तारीफ हो रही है। खासकर जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम को हार का स्वाद चखाया है, उसके बाद से चौतरफा गजब का उत्साहित माहौल देखने को मिल रहा है। बहरहाल, आपका बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

Exit mobile version