News Room Post

IND vs NZ ODI: एक दिन बाद मैदान पर होगा भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला, जानिए कब और कहां देखें मैच

IND vs NZ ODI

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में हुए टी 20 वर्ल्ड कप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के साथ टी20 मैच और वनडे सीरीज खेलनी थी। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे इन मुकाबलों के लिए टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। फिलहाल तीन टी20 मैचों की सीरीज हो चुकी है जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली थी। अब एक दिन बाद 25 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज होगा। अगर आप भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले को देखना चाहते हैं तो हम आपको इस खबर में बताते हैं आप कहां और कब इस मैच को देख सकेंगे…

यहां देख सकेंगे आप भारत-न्यूजीलैंड मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला एक दिन बाद यानी 25 नवंबर को होना है। इस मुकाबले को अगर आप घर बैठे देखना चाहते हैं तो आप इसे लाइव ‘डीडी फ्री डिश’ कनेक्शन पर डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आज इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं जहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रहे इस वनडे सीरीज की कमान शिखर धवन के हाथों में है। उनकी कप्तानी में टीम मुकाबले के लिए मैदान में उतरेगी। तीन मैचों की टी20 सीरीज को जीतने के बाद क्या भारतीय टीम इस सीरीज में जीत पाएगी या नहीं ये देखना होगा…

वनडे सीरीज के ऐसी रहेगी टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रहे इस वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन कप्तान रहेंगे वहीं, ऋषभ पंत उप-कप्तान और विकेटकीपर रहेंगे। इनके अलावा टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए जगह दी गई है।

Exit mobile version