News Room Post

IND vs PAK Women WC: भारत ने पाक को दिया को 244 रन का टारगेट, पूजा का वर्ल्ड कप में पहला फिफ्टी, यहां देखें पूरा अपडेट

नई दिल्ली।आज आईसीसी वुमन्स वर्ल्ड कप का चौथा मैच है जिसमें भारत और पाकिस्तान टीम का आमने-सामने से पहला मुकाबला हो रहा है। मैच की शुरुआत टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी से की। हालांकि भारतीय टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। टीम इंडिया 7 विकेट पर 244 रन बनाकर सिमट ही सिमट गई। टीम ने पाकिस्तान के सामने 244 रनों का लक्ष्य रखा है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि टीम इंडिया की बेहतरीन बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 4 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। शुरुआत भले ही अच्छी ना रही हो लेकिन आखिर तक आते-आते पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा ने मैच का पूरा दारोमदार संभाल लिया।

दीप्ति शर्मा ने संभाला मोर्चा

मैच की शुरुआत में पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर डायना बैग ने किया। वहीं ओपनिंग शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने की। शुरुआत में ही 4 रन बनाकर शेफाली वर्मा डायना बैग की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गईं। जिसके बाद दीप्ति-स्मृति ने स्थिति को संभालते हुए मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर टीम का टोटल स्कोर 19 ओवर में 80 रन के पार तक पहुंचा दिया। दीप्ति शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए 57 बॉल पर 40 रन बनाए। हालांकि वो भी नाशरा संधु की बॉल पर बोल्ड हो गईं।


9 रन बनाकर आउट हुई टीम की कप्तान मिताली राज

इसी बीच स्मृति मंधाना भी फिफ्टी लगाकर आउट हो गईं। उन्होंने 75 बॉल पर 52 रन बनाए और टीम का स्कोर बढ़ा दिया। वहीं टीम की कप्तान मिताली राज भी मैदान पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। मिताली 36 बॉल पर सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गई। मिताली के बाद पूजा वस्त्रकार और स्नेह राणा ने मोर्चा संभाला और पूजा ने वर्ल्ड कप में  अपनी पहली फिफ्टी बनाई। फिफ्टी की बदौलत ही टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा।

Exit mobile version