News Room Post

India vs Ireland 1st T20: स्टार खिलाड़ियों को आराम देकर इन नए खिलाड़ियों पर खेला जाएगा दाव, मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका

नई दिल्ली। टी20 सीरीज का आगाज आज यानी शुक्रवार से हो रहा है। सीरीज का पहला मैच भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। हालांकि सीरीज के लिए टीम नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है, क्योंकि इस बार टीम के स्टार खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया गया है। भारत की टीम 18 से 23 अगस्त तक आयरलैंड के दौरे पर रहेगी और इसी बीच कई मैच खेलने वाली है, हालांकि इस बार भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। तो चलिए जानते हैं कि टीम में किन नए चेहरों पर दाव खेला जा सकता है।

इन नामों पर खेला जा सकता है दाव

टी20 सीरीज के पहले मैच में नए दावेदारों को देखा जा सकता है। इस लिस्ट में टॉप पर रिंकू सिंह का नाम शामिल है। रिंकू का परफार्मेंस घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है, इसलिए रिंकू की दावेदारी प्लेइंग इलेवन में पक्की है। इसके अलावा संजू सैमसन का नाम भी सामने आ रहा है, जो घरेलू मैदान में अच्छी विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं जितेश शर्मा भी प्लेइंग इलेवन टीम का हिस्सा हो सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल का भी परफार्मेंस अच्छा रहा है, बताया जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी ही ओपनिंग कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल को पहले भी वेस्टइंडीज दौरे में अपना जलवा दिखाने का मौका मिल चुका है। उनके पास टेस्ट मैच और टी20 दोनों खेलने का एक्सपीरियंस है।

लंबे समय बाद वापसी कर रहे बुमराह

इसके अलावा तिलक वर्मा का नाम भी सामने आ रहा है। इससे पहले तिलक वेस्टइंडीज दौरे का हिस्सा भी रह चुके हैं और उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। कहा जा रहा है कि इस बार भी उन्हें चौथें नंबर पर ही बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है।  वहीं प्लेइंग इलेवन के लिए मुकेश कुमार का नाम भी लिस्ट में है। गौरतलब है कि इस बार टीम की कमान बुमराह संभाल रहे हैं, जो काफी लंबे समय बाद मैदान में वापसी कर रहे हैं।

 

Exit mobile version