News Room Post

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा पांच टी-20 की सीरीज का पहला मैच

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई है, जहां उसे दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से करनी है। 5 टी-20 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को शुरू होगा जोकि ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम ने अबतक न्यूजीलैंड में 5 टी-20 खेले हैं, लेकिन जीत सिर्फ एक में ही मिली।

शिखर धवन टीम से बाहर हैं

भारतीय टीम के लिए बुरी खबर दौरे से पहले ही मिल गई थी जोकि शिखर धवन के चोटिल होने को लेकर थी। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे से ठीक पहले भारतीय ओपनर शिखर धवन चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। उन्हें 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंधे में चोट लगी थी। उनकी जगह लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे। राहुल विकेट कीपिंग भी कर सकते हैं। हालांकि, 16 सदस्यीय भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसम शामिल हैं। धवन की जगह टी-20 सीरीज के लिए संजू को चुना गया था।

कब और कहां देख सकते हैं मैच

न्यूजीलैंड बनाम भारत का पहला टी-20 मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12:20 पर शुरू होगा. वहीं टॉस 11.50 पर होगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी (अंग्रेजी में) और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा।

दोनों संभावित टीमें:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर।

Exit mobile version