News Room Post

T20 World Cup: UAE रवाना हुई पाकिस्तानी टीम, फैंस बोले- भारत के खिलाफ जीतकर ही आना वरना घर…

नई दिल्ली। टी-20 वर्ल्डकप के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही समय शेष रह गया है। लेकिन फैंस की नजरें 24 अक्टूबर पर टिकी हुई हैं। क्योंकि इसी दिन भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला होना वाला है। जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह बना हुआ है। वहीं इस मैच से पहले ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीत का दावा कर दिया। पाकिस्तान के कप्तान ने यह दावा तब किया है जब टी20 और वनडे दोनों विश्व कप में पाकिस्तान भारत को एक बार भी नहीं हरा पाया है। आपको बता दें कि दोनों देश वनडे विश्व कप में 7 और टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार आमने-सामने आ चुके हैं। लेकिन एक भी मैच में पाकिस्तान को भारत के मात नहीं दे पाया है। लेकिन इस बार बाबर आजम ने जीत के हसीन सपने देखने शुरू कर दिए हैं।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए यूएई के लिए रवाना हो गई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। लेकिन इस मौके पर भी पाकिस्तानी फैंस ने ही अपनी टीम को भारत के खिलाफ होने वाले मैच की याद दिला दी। इतना ही नहीं फैंस ने सीधे तौर पर कह दिया कि टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच को जीतकर ही आना।

बाबर आजम के इस ट्वीट पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहिल नाम के यूजर ने लिखा, 24 अक्टूबर वाला मैच जीता देना वरना घर आने नहीं देंगे।

Exit mobile version