News Room Post

T20 WC, Ind Vs Pak: विराट कोहली ने छुड़ा दिए पाकिस्तानी टीम के पसीने, अर्धशतक जड़कर बनाया एक ख़ास रिकॉर्ड

नई दिल्ली। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच टी- 20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के दो विकेट जल्दी गिर गये। महज छह रन के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपने दो महत्वपूर्ण गंवा चुके थे, इसके बाद भारत की टीम पर दबाव था लेकिन जब कप्तान विराट कोहली ने बल्ला संभाला तो पाकिस्तान के खिलाडी भी परेशान हो गए !

दरअसल विकेट गिरने के बाद जब भारतीय टीम दबाव में थी तब विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 रन बना डाले। आपको बता दें कि विराट कोहली ने कुल 49 बॉल खेलीं और 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके जड़े और 1 छक्का लगाया। विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 116.32 का रहा।  विराट की धुंआधार बैटिंग से पाकिस्तान की पूरी टीम परेशान नजर आई।

यहां ये बताना जरूरी है कि टी-20 वर्ल्डकप में विराट कोहली का ये दसवां अर्धशतक है। दसवां अर्धसतक जड़कर विराट कोहली ने ख़ास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। दरअसल विराट कोहली  टी-20 वर्ल्डकप सबसे ज्यादा अर्धसतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। इसी पहले ये खिलाब क्रिस गेल के नाम पर था।

टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक

Exit mobile version