News Room Post

IND Vs WI: 2nd T-20I,  रोमांचक मुकाबले के लिए ईडेन गार्डन की पिच है तैयार, क्या आप हैं? ये हो सकती है आपकी संभावित ड्रीम इलेवन टीम!

rohiit

नई दिल्ली। पहले टी-20 में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम और क्रिकेट फैंस एक बार फिर रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हैं । पहले मैच में हमें उस तरह का रोमांच देखने को नहीं मिल पाया था, जिस तरह की उम्मीद  इन दोनों टीमों के बीच क्रिकेट फैंस करते हैं। पहले मैच में  वेस्टइंडीज की टीम अंतत 157 रन ही जोड़ने में कामयाब हो पाई थी, जिसे भारतीय टीम ने कप्तान रोहित के ताबड़तोड़ 40 और सूर्य कुमार के 34 के बदौलत आसानी से हासिल कर लिया था। इसके अलावा युवा स्पिनर और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर रहे रवि बिश्नोई ने अपने कोटे के पूरे ओवर डालते हुए मात्र 17 रन खर्च किए थे और दो बहुमूल्य विकेट भी हासिल किया था। वहीं, दूसरी तरफ देखें तो कैरेबियाई टीम के बड़े-बड़े नाम वाले खिलाड़ी अभी तक इस भारतीय दौरे पर उम्दा प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। टीम अभी तक संघर्ष करती नजर आई है। ऐसा नहीं है कि टीम में प्रतिभावान खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन अभी तक वे प्रभावहीन नजर आए हैं। हालांकि, आज का मैच जबर्दस्त होने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि हारने की स्थिति में मेहमान टीम सीरिज भी गंवा देगी। गौरतलब है कि टीम ओडिआई सीरिज पहले ही हार चुकी है।

पिच रिपोर्ट

अधिकांश मौकों पर कोलकाता की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए संतुलित दिखी है। शुरूआत में तेज गेंदबाजों को विकेट से स्विंग मिल सकती है, लेकिन स्पिनर्स के लिए भी विकेट मदद देने वाली है। शुरू में संभलकर खेलने के बाद टीम अपना गियर्स बदल सकती है।

संभावित महत्वपूर्ण खिलाड़ी

रोहित, विराट, काइल मेयर्स, निकलस पूरन

संभावित ड्रीम इलेवन टीम

यूं तो फैंटेसी खेलों में हम तमाम वैज्ञानिक तरीका अपनाने के बावजूद भी केवल उम्मीदों पर ही आश्रित होते हैं, फिर भी कभी-कभार वो तरीका हमारी किस्मत को बदल भी सकता है। आपकी सुविधा के लिए हम भी मेहनत करते रहते हैं। तो ये रही आज की हमारी संभावित ड्रीम इलेवन टीम..

रोहित शर्मा(c), विराट कोहली, काइल मेयर्स, निकलस पूरन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेस अय्यर, रोस्टन चेज(vc), हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अकील हुसैन

Exit mobile version