News Room Post

IND vs WI Live Streaming: रोमांचक होने वाली है भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज, जानिए कब और कहां देखें पहला मैच व लाइव स्ट्रीमिंग

india vs west indies

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनजे सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज में तीनों मैचों में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को शिकस्त देने में कामयाब रहा। वनडे सीरीज के दौरान शिखर धवन ने टीम की कमान संभाली थी। इस सीरीज के बाद भारत को वेस्टइंडीज की टीम के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज को भी खेलना है। इस दौरान भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही टीम का मोर्चा संभालने वाले हैं और टीम में काफी बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज को भी टी-20 क्रिकेट भारत हल्के में नहीं लेना चाहेगी। वेस्टइंडीज की टीम पिछले कई सालों से अपने आक्रमक खेल के लिए अलग पहचान बना चुकी है। ऐसे में ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। तो आइए अब इस सीरीज के पहले मैच के बारे में जानकारी देते हैं।

कब खेला जान है पहला टी-20 मैच 

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा।

कहां पर होगा मुकाबला 

5 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

क्या रहेगा समय

भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे से भारत-वेस्टइंडीज का पहला टी-20 मुकाबला शुरु होगा।

यहां होगा मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट

भारत-वेस्टइंडीज के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्टस पर होगा।

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग 

भारत वेस्टइंडीज के बीच पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप फैन कोड एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा हमारी वेबसाइड newsroompost पर भी मैच से जुड़े अपडेट बताए जाएंगे।

टी-20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड 

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड  

निकोलस पूरन (कप्तान), शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स।

 

Exit mobile version