News Room Post

IND vs PAK, CWG 2022: आज होगा भारत का चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मुकाबला, कब, कैसे और कहां देखे मैच

ind and pakistan

नई दिल्ली। आज कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का तीसरा दिन है। भारत के लिहाज से राष्ट्रमंडल खेलों की दूसरा दिन काफी शानदार रहा। एक तरफ जहां भारत की गोल्डन गर्ल मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में देश को सोना दिलवाया तो वहीं, दूसरी तरफ खेल के इसी प्रारूप में संकेत महादेव ने सिल्वर और गुरूराजा ने कांस्य पदक जीता। इस हिसाब से वेटलिफ्टिंग में दूसरे ही दिन भारत की झोली में तीन अहम पदक आए। दूसरे दिन की समापन के बाद तीसरा यानी 31 जुलाई का दिन भी भारत के बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में रविवार के दिन भारत को पाकिस्तान के साथ मुकाबला खेलना है। इससे पहले इन दोनों टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना था।


भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए आज का मुकाबला करो या मरो जैसा होने वाला है। ये दोनों टीमें ग्रुप ए में हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए प्रत्येक ग्रुप से सिर्फ दो ही टीमें क्वालीफाई करेंगी। इस हिसाब से आज का मुकाबला बेहद अहम हो जाता है। तो आइए अब हम आपको आज के मैच के बारे में पूरी जानकारी के बारे में बताते हैं।


कितने बजे से शुरू होगा मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 3 बजे से खेला जाएगा।

कब होना है मैच?

भारत-पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई रविवार को खेला जाना है।

किस जगह होगा मुकाबला? 

इन दोनों टीमों के बीच टी-20 का मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं मैच? 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स के पास है तो ऐसे में आप इस मैच का आनंद सोनी टेन और सोनी सिक्स पर ले सकते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग? 

इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा हम भी newsroompost में आपको इस मैच से जुड़ी हर आकड़े को आपके सामने रखेंगे।

Exit mobile version