News Room Post

इस साल एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

नई दिल्ली। इस साल एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी भारत करेगा। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ यानी बीएफआई का कहना है कि भारत नवंबर-दिसंबर में महिला और पुरुष एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। साथ ही बीएफआई ने भरोसा भी जताया कि तब तक कोविड-19 महामारी पूरी तरह से नियंत्रण में आ चुकी होगी।

1980 में मुंबई में भारत ने पिछली बार पुरुष एशियाई चैंपियनशिप का आयोजन किया था। वहीं 2003 में हिसार में भारत ने महिला चैंपियनशिप की मेजबानी की थी। लेकिन पिछले साल से टूर्नामेंट में पुरुष और महिला वर्ग के मुकाबलों का आयोजन एक साथ होने लगा।

इस पर बीएफआई के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती का कहना है, ”एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ की बैठक के बाद फरवरी में हमें मेजबानी का अधिकार दिया गया था। टूर्नामेंट का आयोजन नवंबर-दिसंबर में किया जाएगा और चीजों के सामान्य होने के बाद मेजबान शहर पर फैसला होगा।’

इसके अलावा सचेती ने कहा, ‘बोली जनवरी में मांगी गई थी। कोविड-19 से जुड़ी स्थिति में थोड़ा सुधार होने के बाद एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ इसकी औपचारिक घोषणा करेगा।’

Exit mobile version