News Room Post

IND vs WI: 1000वां वनडे पर खेल रही टीम इंडिया ने स्वर कोकिला के निधन पर जताया दुख, काली पट्टी बांधकर उतरी मैदान पर

Team India

नई दिल्ली। तीन मैचों की सीरीज में रविवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नए कप्तान रोहित शर्मा की यह पहली सीरीज होने जा रही है। बता दें कि ये टीम इंडिया  का 1000वां वनडे है। ऐसा कारनामा करने वाली भारत दुनिया की पहली टीम बन गई है। वहीं इसी बीच आज पूरे देश के लिए गमगीन कर देने वाले खबर सामने आई है। रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar Passes Away) का निधन हो गया। 92 वर्षीय लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। ऐसे में टीम इंडिया ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर दुख जताया है। दरअसल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है। टीम इंडिया ने स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ऐसा किया है।

BCCI ने इसकी फोटो भी शेयर की है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा कि, भारत रत्न लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज भारतीय क्रिकेट टीम काली पट्टी बांधे हुए हैं, लता दीदी को क्रिकेट से काफी लगाव था। वो हमेशा इस खेल का समर्थन करती थीं।

दोनों टीमें इस प्रकार है-

भारत टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज टीम : ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शमर ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और अकील होसेन।

Exit mobile version