News Room Post

IND vs KUWAIT Final: सैफ चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत ने की जीत हासिल, कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में दी मात

IND vs KUW Final: भारत और कुवैत के बीच फुटबॉल का मुकाबला हुआ जिसमें सुनील छेत्री की अगुवाई वाली टीम ने जीत हासिल की। भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से मात देकर जीत अपने नाम की। यह फाइनल मैच मंगलवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के बाद यह भारत का नौंवा और लगातार दूसरा सैफ चैंपियनशिप जीत है।

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम ने एक बार फिर से भारत को गर्व महसूस कराया है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना सुनील छेत्री की अगुवाई वाली टीम ने सैफ चैंपियनशिप 2023 में जीत हासिल की है। भारतीय फुटबॉल की टीम ने मंगलवार को होने वाले मैच में यह जीत हासिल की है। भारत की फुटबॉल टीम का मुकाबला कुवैत से हुआ था, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में इसका मुकाबला निकला जिसमें भारतीय फुटबॉल टीम ने कुवैत को शिकस्त देकर जीत अपने नाम दर्ज किया। भारतीय टीम की इस उपलब्धि के बाद फुटबॉल के जितने भी फैंस हैं बल्कि पूरे भारतवासी इस जीत की खुशी मना रहे है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जान लेते हैं-

भारत और कुवैत के बीच हुआ मुकाबला

दरअसल, भारत और कुवैत के बीच फुटबॉल का मुकाबला हुआ जिसमें सुनील छेत्री की अगुवाई वाली टीम ने जीत हासिल की। भारत ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से मात देकर जीत अपने नाम की। यह फाइनल मैच मंगलवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के बाद यह भारत का नौंवा और लगातार दूसरा सैफ चैंपियनशिप जीत है। निर्धारित समय में भारत और कुवैत के बीच का स्कोर 1-1 पर था। दोनों टीमों ने हाफटाइम से पहले ही गोल कर दिया था। कुवैत की टीम की तरफ से पहला गोल किया गया उसके बाद भारत ने एक गोल किया। जहां कुवैत के लिए शबीब अल खलिदी ने 14वें मिनट में गोला दागा तो वहीं, भारत की ओर से लालियानजुआला छांगटे ने 39वें ओवर में गोल दागकर कुवैत के बराबर पहुंची।

भारत ने जीत हासिल की

वहीं दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने पूरी कोशिश की लेकिन दोनों टीम के हाथ निराशा ही लगी। इसके बाद 90 मिनट में जब फैसला नहीं हुआ तो दोनों टीमों को 15-15 मिनट के दो हाफ और दिए गए। एक्स्ट्रा टाइम में भी भारत और कुवैत में से कोई भी टीम गोल करने में असफल रही, जिसके बाद विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ जिसमें भारत ने 5-4 से जीत हासिल की। क्योंकि भारत के गोलकीपर गुरप्रीत संधू ने डाइव लगाकर टीम को जीत दिलाई।

Exit mobile version