नई दिल्ली। रायपुर टी20 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 रन से जीत हासिल कर पांच मैचों की टी20 सीरीज अपने पक्ष में कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर कुल 174 रन बनाए। जवाब में, ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवरों में केवल 154 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाया। इस बीच, अक्षर पटेल की गेंदबाजी विविधता ने विपक्षी टीम पर कहर बरपाया। गौरतलब है कि भारतीय टीम अब अजेय हो गई है। इस टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना चुकी है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 175 रन का टारगेट
भारत ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को 175 रन का टारगेट दिया है।
भारत का तीसरा विकेट गिरा
63 रन पर भारत के तीन अहम विकेट गिर चुके हैं। यशस्वी जायसवाल के बाद उपकप्तान श्रेयस अय्यर और कप्तान सूर्यकुमार यादव छोटे स्कोर पर आउट हो चुके हैं।
भारत का दूसरा विेकेट गिरा
62 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। श्रेयस अय्यर सात गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो चुके हैं।
भारत का पहला विकेट गिरा
50 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। यशस्वी जायसवाल 28 गेंद में 37 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।
भारत ने बल्लेबाजी शुरू
भारत की ओर से पहले यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी करने उतरे।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बताया जा रहा है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन अफसोस टॉस ने उनका साथ नहीं दिया, जिसकी वजह से उन्हें कंगारू टीम के फैसले को मानने के लिए बाध्य होना पड़ा। वहीं, आज के मुकाबले में दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में कई अहम बदलाव किए हैं। देखना होगा कि ये बदलाव दोनों ही टीमों के लिए कितने सार्थक और सकारात्मक साबित हो पाते हैं।
IND vs AUS T20 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर सांघा।
भारत: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान, मुकेश कुमार।