नई दिल्ली। भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को 2-1 से हराकर चौथी बार एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। भारत की तरफ से अंगद बीर सिंह ने 13वें और अरिजीत सिंह ने 20वें मिनट में गोल किए। पाकिस्तान की तरफ से 37वें मिनट में एकमात्र गोल किया गया। पाकिस्तान की तरफ से ये गोल अब्दुल बशरत ने किया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन अजेय रहा। इस जीत के साथ ही भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने मलेशिया में होने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) पुरुष जूनियर विश्वकप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
भारत ने इससे पहले साल 2004, 2008 और 2015 में जूनियर एशिया कप हॉकी का खिताब जीता था। वहीं पाकिस्तान यह टूर्नामेंट तीन बार क्रमशः साल 1987, 1992 और 1996 में जीत पाया है।
कैप्टन उत्तम सिंह बनें मैन ऑफ द मैच
भारत की तरफ से अंगद बीर ने अरिजीत के शॉट पर छिटकी गेंद को गोलपोस्ट तक पहुंचा कर भारत की तरफ से पहला गोल किया। अरिजीत ने इस बढ़त को 2.0 कर दिया। हाफ टाइम के बाद पाकिस्तान को एक गोल करने में सफलता मिली।
मैच के अंतिम क्वार्टर तक पाकिस्तान की तरफ से मैच को बराबर करने की पुरजोर कोशिस की गई लेकिन भारत की तरफ से पाकिस्तान को कोई ढील नहीं दी गई। भारतीय कप्तान उत्तम सिंह को मैं ऑफ़ द मैच चुना गया।