News Room Post

Tokyo Olympics Live: तीरंदाजी में दीपिका कुमारी का शानदार प्रदर्शन, भूटान की करमा को 6-0 से हराया

Deepika Kumari

नई दिल्ली। भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी (Archer Deepika Kumari) ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में महिला व्यक्तिगत तीरंदाजी इवेंट के पहले राउंड में भूटान की करमा को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। दीपिका ने करमा को एकतरफा अंदाज में 6-0 से हराया और राउंड-16 में जगह पक्की कर ली।

ओलंपिक (मुक्केबाजी) : पूजा रानी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी (75 किग्रा) ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी राउंड-16 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अलजेरिया की इचराक चैब को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पूजा ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इचराक को 5-0 से हराया और पदक की ओर एक कदम और बढ़ा दिया। इसके साथ ही देश को पूजा से पदक लाने की उम्मीद बढ़ गई है।


पूजा पहले राउंड में इचराक पर अंक हासिल करने में कामयाब रहीं। इसके बाद उन्होंने दूसरे राउंड में भी अपना आक्रामक प्रदर्शन जारी रखा और जजों को प्रभावित करने में सफल रहीं। तीसरे राउंड में भी पूजा ने अपना वर्चस्व बरकरार रखा।

दूसरे दौर में प्रवीण जाधव को मिली हार, अमेरिका के ब्रैडी एलिसन ने दी शिकस्त

भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव (Indian archer Pravin Jadhav) को यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के पुरुष व्यक्तिगत इवेंट के दूसरे दौर में अमेरिका के ब्राडी एलिसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। प्रवीण ने पहले ही दौर में विश्व के नंबर-2 आरओसी के गालसन बाजारझापोव को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। प्रवीण ने राउंड-32 के मुकाबले में गालसन को एकतरफा अंदाज में 6-0 से पराजित किया और राउंड-16 में जगह पक्की की। लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें एलीसन के हाथों 0-6 की करारी पराजय झेलनी पड़ी।

ओलंपिक (तीरंदाजी) : दूसरे एलिमिनेशन राउंड में हारे तरूणदीप

इससे पहले, भारत के एक अन्य तीरंदाज तरूणदीप राय को भी दूसरे राउंड में इजरायल के इटे शानी के हाथों 5-6 से हार का सामना करना पड़ा। तरूणदीप ने भी एलिमिनेशन राउंड की बेहतर शुरूआत कर दूसरे एलिमिनेशन राउंड में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें इजरायल के इटे शानी के हाथों हार झेलनी पड़ी। 37 वर्षीय तरूणदीप ने पहले राउंड में यूक्रेन के ओलेक्सी हनबिन को 6-4 से हराया था लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें शानी ने 6-5 से हरा दिया।

यह दूसरी बार है जब तरूणदीप को ओलंपिक में दूसरे राउंड में हार का सामना करना करना पड़ा है। 2004 एथेंस ओलंपिक में डेब्यू करने वाले तरूणदीप को 2012 लंदन ओलंपिक में भी दूसरे राउंड में हार झेलनी पड़ी थी।

Exit mobile version