News Room Post

Rohit Sharma On Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की चर्चा पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले भारतीय टीम के कप्तान

सिडनी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के फैंस के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के कयासों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को टीम प्रबंधन ने कप्तान का जिम्मा दिया है। हालांकि रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से पहले नेट प्रैक्टिस की थी, लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे एकादश का हिस्सा नहीं बने। इसी के बाद चर्चा ने और जोर पकड़ा था कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान करेंगे, लेकिन अब रोहित शर्मा ने खुद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा है कि वो रिटायरमेंट नहीं लेने जा रहे। रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है। क्योंकि रन नहीं बन रहे थे। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत कर कमबैक करूंगा।

दरअसल, रोहित शर्मा इस बार ऑस्ट्रेलिया दौर पर बैटिंग में कुछ खास नहीं कर सके है। रोहित शर्मा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 पारियां खेलीं। इन 5 पारियों में रोहित शर्मा सिर्फ 31 रन ही बना सके। मेलबर्न में हुए पिछले मैच में जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रन से हराया, तब रोहित शर्मा ने कहा था कि बहुत सारी चीजें उनके हिसाब से नहीं हो रही हैं। रोहित शर्मा ने ये भी कहा कि मेलबर्न में भारतीय टीम की पराजय ने उनको मानसिक तौर पर झकझोर दिया है। रोहित शर्मा के इस बयान के बाद ही एक अखबार ने खबर दी थी कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

अखबार ने अपनी खबर में दावा किया था कि रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट की योजना के बारे में चयनकर्ताओं और बीसीसीआई के कर्ताधर्ताओं को जानकारी भी दे दी है। अखबार ने खबर में ये दावा भी किया था कि अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा, तभी रोहित शर्मा कुछ और वक्त तक टीम का कप्तान बने रहने पर विचार कर सकते हैं। अब रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट से वो संन्यास नहीं लेने जा रहे। ऐसे में रोहित शर्मा के फैंस के लिए ये खुश होने वाली खबर है।

Exit mobile version