News Room Post

T20 World Cup 2024 : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर बहाया पसीना, पाकिस्तान के साथ हाईवोल्टेज मैच कल

T20 World Cup 2024 : चोट के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के अन्य खिलाड़ियों विराट, सूर्यकुमार और ऋषभ के साथ नेट्स पर अतिरिक्त अभ्यास किया। भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को करारी शिकस्त दी थी। वहीं पाकिस्तान का पहला मैच अमेरिका से था जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच में अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हरा दिया था।

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच कल न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है। इस मैच से एक दिन पहले आज भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों ने कई घंटे प्रैक्टिस की। इससे पहले सुबह भारतीय फैंस के लिए एक चिंता करने वाली खबर आई जब रोहित शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी। हालांकि चोट के बावजूद रोहित ने टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ नेट्स पर अतिरिक्त अभ्यास किया।

दरअसल नासाउ कांउटी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर बहुत ज्यादा उछाल देखने को मिल रहा है। इसके लिए पिच बनाने वालों की काफी आलोचना भी रही है। रोहित और विराट समेत भारतीय टीम के बल्लेबाज बखूबी इस बात को जानते हैं कि अतिरिक्त उछाल भरी पिच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का सामना करना बेहद ही चुनौतीपूर्ण होगा। इसीलिए टीम के खिलाड़ी इस चुनौती से पार पाने के लिए अतिरिक्त पसीना बहाते दिखे।

भारत ने अपने पहले मैच में आयरलैंड को करारी शिकस्त दी थी। वहीं पाकिस्तान का पहला मैच अमेरिका से था जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच में अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हरा दिया था। पाकिस्तान के लिए कल का मुकाबला करो या मरो वाला है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 20 टीमों को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। पाकिस्तान अमेरिका से हारकर पहले ही अंक गंवा चुका है ऐसे में उसे अब अपने तीनों मैच जो भारत, आयरलैंड और कनाडा से खेलना है, जीतने होंगे। वहीं भारत अपना पहला मैच जीत चुका है और आत्मविश्वास के साथ दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराने की तैयारी में जुटा है।

Exit mobile version